रांची: नॉर्थ-इस्ट फेयर व झारखंड पर्यटन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय टूरिज्म फेयर का आयोजन होटल रेडिशन ब्लू में किया गया है. फेयर का उद्घाटन शुक्रवार को 2.30 बजे किया जायेगा. पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती ने बताया कि झारखंड में पर्यटन का यह पहला मेला है.
इस मेले में आकर लोग झारखंड के पर्यटन स्थलों के अलावा देश के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी ले सकते हैं. इस अवसर पर पर्यटन निदेशक सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि इस फेयर के माध्यम से राज्य व राज्य के बाहर के सभी टूर ऑपरेटरों व ट्रैवल एजेंटों को एक मंच पर लाया जायेगा.
अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को झारखंड के बारे में बेहतर जानकारी मिल पायेगी. नॉर्थ इस्ट फेयर के सीइओ विकास सरावगी ने कहा कि झारखंड में इस तरह का यह पहला फेयर है. इस अवसर पर जेटीडीसी एमडी सुनील कुमार व अन्य उपस्थित थे.