रांची: एचइसी प्लांट अस्पताल की जजर्र स्थिति को देखते हुए प्रबंधन ने अस्पताल को ज्वाइंट वेंचर पर चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रबंधन ने गुरुवार को विज्ञापन भी जारी किया. विज्ञापन में ज्वाइंट वेंचर के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की बात कही गयी है. इसके लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन देना होगा.
प्रबंधन ने प्लांट अस्पताल को दुरुस्त करने के लिए दो अभियंताओं की नियुक्त की है. ये प्लांट अस्पताल का सर्वे करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्वे के बाद प्रबंधन फेज वाइज प्लांट अस्पताल का जीर्णोद्धार करेगा. सबसे पहले अस्पताल भवन को दुरुस्त किया जायेगा. मालूम हो कि पिछले दिनों भारी उद्योग मंत्री ने दिल्ली में हुई समन्वय समिति के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में अस्पताल को पीपीपी मोड पर चलाने का सुझाव दिया था.