Advertisement
फर्जी डीड पर ले लिये 16 करोड़ रुपये
मुआवजे की बंदरबांट : धनबाद रिंग रोड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में खेल आनंद मोहन रांची : धनबाद रिंग रोड निर्माण में फर्जी डीड (रजिस्ट्री) से भी मुआवजा उठा लिया गया है. मुआवजा हड़पने वाले गिरोह ने गलत तरीके से डीड बना कर 16 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा उठा लिया. रिंग रोड निर्माण […]
मुआवजे की बंदरबांट : धनबाद रिंग रोड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में खेल
आनंद मोहन
रांची : धनबाद रिंग रोड निर्माण में फर्जी डीड (रजिस्ट्री) से भी मुआवजा उठा लिया गया है. मुआवजा हड़पने वाले गिरोह ने गलत तरीके से डीड बना कर 16 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा उठा लिया. रिंग रोड निर्माण के लिए अधिग्रहीत 117 डिसमिल जमीन का फर्जी डीड तैयार किया गया है.
दूसरे अंचल की जमीन और उसकी डीड संख्या पर धनबाद मौजा में फरजी डीड तैयार किया गया. एक ही डीड पर दो अलग-अलग जगह पर जमीन दिखायी जा रही है. वर्ष 1970 का अलग-अलग डीड बनाया गया है. निबंधन कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी डीड तैयार किये गये हैं. ऐसे छह से सात मामले पकड़ में आये हैं, जिनमें फर्जी डीड बना कर करोड़ों रुपये उठा लिये गये हैं.
एक ही डीड पर दो अलग-अलग जमीन खरीदे गये : दो अलग-अलग जमीन की खरीद एक ही डीड से की गयी है. डीड संख्या 2683/1970 मंटू महतो की जमीन दिखायी गयी है.
एक जमीन को मंटू महतो ने यदु महतो से खरीदा है. वहीं इसी डीड संख्या पर एक जमीन वेजन हाड़ी से खरीदी गयी है. एक ही डीड संख्या से दो अलग-अलग जमीन की खरीद पर सवाल उठ रहे हैं. मंटू महतो ने एक डीड से 74 लाख और दूसरे डीड से 16 लाख से ज्यादा मुआवजा उठाये हैं. रिंग रोड में मुआवजा में हुए घोटाला के लिए धनबाद उपायुक्त ने तीन अलग-अलग जांच टीम बनायी थी. जांच टीम के पास फर्जी डीड का भी मामला आया था. जांच में शामिल अफसरों ने फर्जी डीड पकड़े थे.
जमीन बोकारो की और धनबाद में लिया मुआवजा
डीड संख्या 25560 पर खाता संख्या 121, प्लॉट नंबर-1630 में तीन डिसमिल जमीन के एवज में नरसिंह दास ने छह करोड़ रुपये से ज्यादा का मुआवाजा लिया. मुआवजा के लिए नरसिंह दास ने 1970 का डीड दिखाया है. वहीं इसी डीड संख्या पर 25560 की जमीन चरण महतो के नाम पर दिखायी जा रही है. यह जमीन झालबरदा टोला बरमसिया बोकारो की दिखायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 1970 में बोकारो और धनबाद जिला एक थे. एक वर्ष में जिला निबंधन से एक नंबर पर दो डीड नहीं जारी किये जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement