रांची: डोरंडा में पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पीएचइडी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. घेराव पूर्व कार्यपालक अभियंता, हटिया के कार्यपालक अभियंता व क्षेत्रीय मुख्य अभियंता के कार्यालय का किया गया.
कार्यकर्ताओं ने तीन घंटे तक अधीक्षण अभियंता के कार्यालय को घेरे रखा. इस मौके पर कांग्रेसी नेता आलोक कुमार दुबे, फिरोज रिजवी मुन्ना, पार्षद मारग्रेट कच्छप, नूर मोहम्मद व परेवज आलम ने डोरंडा में जल संकट दूर करने की मांग की.