ओरमांझी: शिवाजी प्रतिभा विकास विद्यालय, दड़दाग के छात्र-छात्राओं ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है.
परीक्षा में शामिल 104 छात्र-छात्राओं में से 96 बच्चों ने बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की है. शीतल बेदिया 435 अंक प्राप्त कर विद्यालय का टॉपर बनने का गौरव हासिल किया.
शीतल सोनी 423 अंक के साथ दूसरे व नीरज हेम्ब्रोम 410 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाध्याक व शिक्षक -शिक्षकाओं ने उन्हें बधाई दी है.