इटकी : बेमौसम आयी आंधी पानी ने क्षेत्र के किसानों की कमर तोड़ दी है. फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. मोरो के किसान नंदलाल महतो की दो एकड़ भूमि में लगी शिमला मिर्च को आंधी पानी ने बरबाद कर दिया है. उन्होंने बताया कि बेमौसम हुई बारिश से उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.
खेतों में पानी जमा हो जाने से हरी मिर्च, फ्रेंचबीन, मटर, कद्दू व शिमला मिर्च को काफी नुकसान हुआ है. ज्ञात हो कि इस समय शिमला मिर्च की कीमत बाजार में 50 रुपये प्रति किलो है. आनन फानन में किसान फसलों को तोड़ कर औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं.
बेड़ो. बेड़ो क्षेत्र में मंगलवार को अपराह्न् करीब तीन बजे से दो घंटे तक जोरदार बारिश हुई. कुछ जगहों पर ओले भी पड़े, जिससे खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा. किसानों ने बताया कि ओला से गेहूं, मटर, फ्रेंचबीन, मिर्चा, खीरा, ननुआ व बोदी आदि को नुकसान पहुंचा है.