Advertisement
महिला सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी
अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह हत्याकांड मामले में सफलता रांची : सिल्ली में अधिवक्ता व पेट्रोल पंप संचालक वीरेंद्र सिंह की लूट के बाद हत्या करने के मामले में पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं. गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है. शिवा, लालू सिंह, शाहदेव सहित पांच व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं. इस […]
अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह हत्याकांड मामले में सफलता
रांची : सिल्ली में अधिवक्ता व पेट्रोल पंप संचालक वीरेंद्र सिंह की लूट के बाद हत्या करने के मामले में पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं. गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है. शिवा, लालू सिंह, शाहदेव सहित पांच व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं.
इस संबंध में एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस मामले में सूत्रधार स्थानीय है. उसकी निशानदेही पर बोकारो के कुछ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. एक टीम उन अपराधियों को गिरफ्तार करने बोकारो गयी है.
उन्होंने बताया कि महिला के घर में रुपयों का बंटवारा हुआ था, इसलिए उस महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि स्थानीय सूत्रधार को लूटपाट के दौरान वीरेंद्र सिंह ने पहचान लिया होगा, जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गयी. एसएसपी ने कहा कि मंगलवार को इस मामले का पूर्ण रूप से खुलासा हो जायेगा.गौरतलब है कि आठ अप्रैल को पेट्रोल पंप व्यवसायी व अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह की लूट पाट के बाद हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement