अनगड़ा: रांची-मुरी मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन चालक व संचालकों ने भाड़ा वृद्धि की मांग को लेकर जोन्हा बाजार में बुधवार की सुबह करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रखा. इनके समर्थन में रांची-मुरी मार्ग पर चलने वाले कई वाहन चालक भी उतरे और उन्होंने भी अपने वाहनों को जोन्हा बाजार में खड़ा कर दिया. चालकों का कहना था कि इस मार्ग पर चलने वालों वाहनों के किराया कम हैं.
मार्ग में सामान्य भाड़ा 25 रुपये है. दिहाड़ी मजदूर 10 रुपये ही देते हैं. चालक यात्री किराया 25 रुपये से बढ़ा कर 30 रुपये करने व दिहाड़ी मजदूरों का 10 रुपये से बढ़ा कर 15 रुपये करने की मांग कररहे थे.
दिहाड़ी मजदूरों का किराया बढ़ाने की मांग सुनते ही वहां मौजूद मजदूर उग्र हो गये. उन्होंने जाम की अगुवाई करने वालों को खदेड़ना शुरू किया. इसी क्रम में कुछ लोगों की पिटाई भी कर दी गयी. इसके बाद मजदूर सड़क जाम कर भाड़ा नहीं बढ़ाने की मांग करने लगे. मामले की जानकारी मिलने पर बीडीओ रविप्रकाश व थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और जाम हटवाया. उन्होंने दोनों पक्षों से कहा कि वे इस मामले का हल मिल बैठ कर करें. सड़क जाम इस समस्या का समाधान नहीं है. इस क्रम में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गयी.