रांची: रांची विवि अंतर्गत रांची कॉलेज व डोरंडा कॉलेज में भी एमबीए की पढ़ाई शुरू की जा रही है. विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में एमबीए कोर्स के लिए एआइसीटीइ से अनुमति लेने की बाध्यता समाप्त करने के बाद विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन कॉलेजों में एमबीए कोर्स शुरू किये जा रहे हैं.
वर्तमान में रांची विवि अंतर्गत इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट के तहत मारवाड़ी कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई हो रही है. डोरंडा कॉलेज में बीएड की पढ़ाई भी शुरू करने की तैयारी है. सबसे अधिक नये कोर्स रांची कॉलेज में शुरू हो रहे हैं.
रांची कॉलेज में एमकॉम सहित पीजी कोर्स में एमएससी इन आइटी, मास्टर डिग्री इन लेबर एंड सोशल वेलफेयर कोर्स भी शुरू किये जा रहे हैं. इसके अलावा डिग्री स्तर पर बीबीए,बायोटेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग, सीएनडी, बिजनेस मैनेजमेंट, रूरल डेवलपमेंट सहित बीपीएड कोर्स शुरू किये जा रहे हैं. रांची कॉलेज एकेडमिक काउंसिल ने इसकी स्वीकृति दे दी है. रांची वीमेंस कॉलेज में भी नये कोर्स शुरू किये जाने हैं. इसकी अंतिम स्वीकृति एकेडमिक काउंसिल की बैठक में ली जायेगी.