29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना जुर्म पांच साल जेल काटा

रांची: रातू के अगड़ू निवासी मुस्ताक अंसारी ने बिना कोई अपराध किये जिंदगी के साढ़े पांच साल जेल में गुजार दिये. वह भी अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में. इस दौरान उसने हाइकोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की, पर खारिज हो गयी थी. साढ़े पांच साल पहले जब वह अपनी पत्नी की हत्या […]

रांची: रातू के अगड़ू निवासी मुस्ताक अंसारी ने बिना कोई अपराध किये जिंदगी के साढ़े पांच साल जेल में गुजार दिये. वह भी अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में. इस दौरान उसने हाइकोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की, पर खारिज हो गयी थी. साढ़े पांच साल पहले जब वह अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल गया था, तब उसकी उम्र मात्र 27 साल थी. अब फास्ट ट्रैक कोर्ट ने उसे बरी कर दिया है. मंगलवार को वह अपने घर पहुंचा, जहां बूढ़े मां-बाप और 10 साल का बेटा उसका इंतजार कर रहे थे. जेल जाने से पहले वह राजमिस्त्री का काम करता था.

17 अप्रैल 2008 को गया था जेल : मुस्ताक अंसारी की पत्नी रेहाना खातून की साढ़े पांच साल पहले 16 अप्रैल 2008 को मौत हो गयी थी. वह शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गयी थी. पर मुस्ताक के ससुर हैदर अंसारी ने उस पर और उसके परिवार पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी.

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद 17 अप्रैल 2008 को उसे जेल भेज दिया. इसके बाद से शुरू हुई कानूनी प्रक्रिया. साढ़े पांच साल तक चली. सोमवार को अधिवक्ता कुमुद रंजन प्रसाद ने फास्ट ट्रैक कोर्ट की एजेसी (एडिशनल ज्यूडिशियल कमिश्नर) सीमा सिन्हा की अदालत में मुस्ताक के पक्ष में सबूत पेश किये. इसके बाद रेहाना की मौत को दुर्घटना करार दिया गया और कोर्ट ने मुस्ताक को बरी कर दिया. मुस्ताक मंगलवार को जेल से रिहा हुआ.

घर छोड़ कर भाग गया था भाई
मुस्ताक बताता है, ससुर ने पूरे परिवार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था. मां सफीना खातून और पिता जलालुद्दीन अंसारी भी एक साल के लिए जेल गये थे. केस में नाम आने के बाद बड़ा भाई हनीफ अंसारी ने घर छोड़ दिया था. आठ माह तक वह घर से बाहर रहा. पुलिस की जांच रिपोर्ट में हनीफ अंसारी को निर्दोष बताया गया. एक साल बाद उसके माता-पिता को जमानत मिल गयी. इस दौरान घर का सारा सामान चोरी हो गया. माता-पिता जब जेल से लौटे, तो गांववालों से बरतन मांग कर खाना बनाया.

2002 में हुई थी शादी
मुस्ताक अंसारी की शादी 2002 में समारोम निवासी हैदर अली की बेटी रेहाना खातून से हुई थी. मुस्ताक जब जेल गया था, उस समय उसका बड़ा बेटा इम्तियाज पांच वर्ष का था.

ऐसे हुई थी पत्नी की मौत
16 अप्रैल 2008 की सुबह 4.30 बजे रातू के अगड़ू निवासी मुस्ताक अंसारी की पत्नी रेहाना खातून शौच के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गयी.

ससुर ने किया था केस
मुस्ताक के ससुर हैदर अंसारी ने रातू थाने में मुस्ताक अंसारी, मां सफीना खातून, पिता जलालुद्दीन अंसारी और भाई हनीफ अंसारी के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें