11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसयूआइ ने वीसी को पीटने की धमकी दी

रांची: इंजीनियरिंग के फेल छात्रों के लिए विशेष परीक्षा की मांग पर छात्रों व एनएसयूआइ सदस्यों ने रांची विश्वविद्यालय में जम कर हंगामा किया. छात्र नेताओं ने वीसी डॉ एल एन भगत को धमकी दी. उठने लगे तो हाथ पकड़ कर जबरन कुर्सी पर बिठाये रखा. वीसी ने उनको समझाया कि नियमानुसार परीक्षा अभी नहीं […]

रांची: इंजीनियरिंग के फेल छात्रों के लिए विशेष परीक्षा की मांग पर छात्रों व एनएसयूआइ सदस्यों ने रांची विश्वविद्यालय में जम कर हंगामा किया. छात्र नेताओं ने वीसी डॉ एल एन भगत को धमकी दी. उठने लगे तो हाथ पकड़ कर जबरन कुर्सी पर बिठाये रखा. वीसी ने उनको समझाया कि नियमानुसार परीक्षा अभी नहीं ली जा सकती. इस पर एनएसयूआइ के सदस्यों ने वीसी को जेल भेजने तक की भी धमकी दी, बात नहीं मानने पर पीटने की भी चेतावनी दी. दोपहर एक बजे से छह बजे तक लगभग पांच घंटे तक छात्रों ने वीसी का घेराव किया.

थोड़ी देर बाद कोतवाली पुलिस वहां पहुंची. इंस्पेक्टर ने भी छात्रों को समझाने का प्रयास किया. एनएसयूआइ के सदस्यों ने इंस्पेक्टर को भी धमकाया कि तबादला करा देंगे. बाद में वीसी ने परीक्षा नियंत्रक सहित सीआइटी के प्राचार्य व रजिस्ट्रार को विवि मुख्यालय बुलाया. करीब सवा तीन बजे सीआइटी के अधिकारी विवि मुख्यालय पहुंचे. उनके सामने भी छात्रों ने दोनों सेमेस्टर में फेल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा की मांग की.

बाध्य होकर विवि प्रशासन ने दोनों सेमेस्टर की विशेष परीक्षा लेने का फैसला किया. इसके बाद सीआइटी के छात्र चले गये, लेकिन एनएसयूआइ के नेता वीसी कक्ष में ही जमे रहे. उन्होंने वीसी को काम करने का तरीका बताते हुए कई मुद्दों पर घेरा. रांची वीमेंस कॉलेज में भवन निर्माण के लिए ओपेन टेंडर निकालने, शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग करने, बीएड में गलत तरीके से नामांकन लेनेवाले संस्थानों पर कार्रवाई करने की भी मांग की. इस दौरान एनएसयूआइ की ओर से शाहबाज अहमद, अमृत कुमार सिंह, ऋषिकेश, रौशन कुमार व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें