इटकी: राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि हमारी लड़ाई प्रदेश में आर्थिक विकास व झारखंडियों की अपनी पहचान बनाने की थी. भूमि बंटवारे कि हमारी मंशा कभी नहीं रही. यह लड़ाई अभी अधूरी है. केंद्र सरकार से राज्य को विशेष दरजा दिलाना ही इस लड़ाई का अंतिम लक्ष्य होगा.
श्री महतो मंगलवार को पार्टी द्वारा बाजारटांड़ में आयोजित मिलन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा की राज्य का विधानसभा अब भी भाड़े के मकान में चल रहा है. इसी तरह राज्य के नेतृत्व के लिए नेताओं को दिल्ली से भाड़े में लाया जा रहा है. समारोह की अध्यक्षता व संचालन आदिल अजीम व धन्यवाद ज्ञापन मुरतेजा आलम ने किया. मौके पर अब्दुल गफ्फार, राजकुमार तिर्की, शशि कला देवी, सुकरमणि देवी, रूकमणी भगत, पार्वती देवी, बरसा गाड़ी, भोला उरांव, सीतामुनी मिंज, गुलजार अंसारी व मुश्ताक आलम सहित कई लोग उपस्थित थे.
आजसू में शामिल हुए : समारोह में मांडर पूर्वी के जिप सदस्य सुनील उरांव व डेविड कच्छप अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मुख्य अतिथि श्री महतो ने माला पहना कर सभीका स्वागत किया.