रांची: राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की ओर से बुधवार को अरगोड़ा सामुदायिक भवन में बैठक बुलायी गयी है, जिसमें सरना धर्म यात्र की समीक्षा व भावी रणनीति पर चर्चा की जायेगी.
सिंगपुर में आदिवासी रंगरूप व वेशभूषा में माता मरियम की प्रतिमा की स्थापना और नेम्हा बाइबल व चर्च द्वारा प्रकाशित कुछ अन्य पुस्तकों में सरना धर्मावलंबियों की भावना के खिलाफ लिखी बातों पर कोर्ट में मामला दर्ज करने पर भी निर्णय लिया जायेगा. यह बैठक दिन के दो बजे से होगी.