11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदला मौसम का मिजाज, फिर 12 अप्रैल को मौसम बिगड़ने की आशंका

आंधी-पानी से बड़े इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रांची : राजधानी में मंगलवार को दोपहर में आयी आंधी व बारिश से बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. 33 केवी कुसई सब-स्टेशन में दिन के ढ़ाई बजे बिजली गिरने से अरेस्टिंग अरेस्टर फट गया था. इसके चलते इलाके में शाम 5.05 बजे […]

आंधी-पानी से बड़े इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित
रांची : राजधानी में मंगलवार को दोपहर में आयी आंधी व बारिश से बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. 33 केवी कुसई सब-स्टेशन में दिन के ढ़ाई बजे बिजली गिरने से अरेस्टिंग अरेस्टर फट गया था. इसके चलते इलाके में शाम 5.05 बजे तक बिजली गुल रही.
अरगोड़ा से बैक फीड कर सचिवालय व कुसई फीडर से बिजली बहाल कर दी गयी थी. डोरंडा, रेलवे, अनंतपुर व अमरावती फीडर से शाम 5.05 बजे बिजली बहाल की गयी. ओवरब्रिज के नीचे तार टूट जाने के कारण अनंतपुर फीडर से शाम 7.10 बजे से 9.40 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद हो गयी थी. इसके चलते निवारणपुर, अनंतपुर सहित अन्य इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिली.
मोरहाबादी सब-स्टेशन के न्यू मोरहाबादी फीडर से मंगलवार को दिन के दस से शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. 33 केवी हरमू सब-स्टेशन के 11 केवी ओल्ड हरमू फीडर से प्रात: साढ़े छह से साढ़े आठ बजे तक बिजली गुल रही. अरगोड़ा फीडर के अशोकनगर सहित अन्य इलाके के उपभोक्ताओं ने भी बाधित बिजली मिलने की शिकायत की. राजभवन फीडर से दिन के ढ़ाई बजे से बिजली गुल थी, जो समाचार लिखे जाने तक बहाल नहीं हो सकी थी.
रांची : पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बढ़ते तापमान का असर राजधानी में दिखा. मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल गया. दोपहर में अचानक बारिश हुई. करीब एक घंटे तक राजधानी के सभी इलाकों में कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश हुई. पुन: रात आठ बजे तेज बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक आकाश में बादल रहने का पूर्वानुमान किया है. 12 अप्रैल को फिर मौसम बिगड़ने की आशंका जतायी है.
मंगलवार को स्थानीय कारकों के कारण बारिश हुई. इससे न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेसि नीचे चला गया. मंलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34 तथा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. अगले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें