रांची: सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 28 अफसरों को एडीएम में प्रोन्नति दे दी है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने इन अफसरों की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी है. कुछ दिन पहले विभागीय प्रोन्नति समिति ने इन्हें प्रोन्नति देने का फैसला लिया था. इसके आलोक में इनकी अधिसूचना जारी हुई है. सारे अफसर कनीय प्रवर कोटि के हैं. अब वे उप सचिव स्तर पर प्रोन्नत हो गये हैं.
जिन्हें प्रोन्नति मिली
शुभ्रा अखौरी, दशरथ चंद दास, कुंज बिहारी पांडेय, अंजनी कुमार दुबे, अनमोल कुमार सिंह, गोपाल जी तिवारी, श्रीपति गिरि, लाल मोहन महतो, सुनील कुमार, अभय कुमार सिन्हा, शेखर जमुआर, संजय सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, रंजना मिश्र, अरविंद कुमार, राजीव रंजन राय, पवन कुमार, अनिल कुमार, जय किशोर प्रसाद, नुरूल होदा, सरिता दास, कुमुद सहाय, मयूख, राकेश रौशन, शशि भूषण मेहरा, अनिता सहाय, मतियस विजय टोप्पो.