13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोफेशनल कोर्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं युवा : सीपी सिंह

कैरियर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन- रांची: बिजनेस यूनिवर्सिटी इक्फाई के तत्वावधान में आज होटल लैंडमार्क में एक मेगा कैरियर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में एमबीए की डिग्री के लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी […]

कैरियर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन-

रांची: बिजनेस यूनिवर्सिटी इक्फाई के तत्वावधान में आज होटल लैंडमार्क में एक मेगा कैरियर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में एमबीए की डिग्री के लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह मौजूद थे. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल न सिर्फ हमारे राज्य में बल्कि पूरे देश में शिक्षण संस्थान की संख्या में काफी वृद्धि हुई है.

आजकल विद्यार्थी साधारण विषयों से स्नातक नहीं करना चाहते, सभी प्रोफेशनल कोर्स की ओर आर्किषत हो रहे हैं. मां बाप भी बच्चों को लोन लेकर पढ़ा रहे हैं लेकिन युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर काम नहीं मिल रहा है. मां- बाप बैंक से लिये गये लोन का ब्याज तक चुकाने में असमर्थ हैं. अगर रोजगार के उचित अवसर होते, तो इस प्रकार के आयोजन की बिल्कुल आवश्यकता नहीं थी. वर्कशॉप के उद्घाटन के बाद उन्होंने आईबीएस ग्रुप को शुभकामनाएं दीं साथ ही उन्होंने यह उम्मीद जतायी कि यह ग्रुप ऐसे आयोजन रांची में करता रहेगा. इस मौके पर आईबीएस पुणे के प्रो संतोष ने उपस्थित लोगों को विषय की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर आईबीएस रांची के ब्रांच मैनेजर संदीप कुमार ने इंडियन मैंनेजमेंट एजुकेशन के बारे में उपस्थित लोगों को बताया. साथ ही उन कोर्स की जानकारी दी जिन्हें आईबीएस उपलब्ध करा रहा है.उन्होंने बताया कि आईबीएस भारत में फैले 100 टेस्ट सेंटर में विद्यार्थियों की परीक्षा लेगा. सफल विद्यार्थियों को इसके माध्यम से 9 आईबीएस कैंपस में आवेदन का मौका मिलेगा. इच्छुक विद्यार्थी आईबीएस के रांची ऑफिस से फॉर्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं. इस आयोजन का उद्देश्य एमबीए के महत्व को समझाना और इसके प्रति युवाओं में रूझान पैदा करना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें