रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक, इंटर, मदरसा, मध्यमा व इंटर वोकेशनल परीक्षा 2013 के टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है. टॉपरों को दो सितंबर को जैक सभागार में सम्मानित किया जायेगा. राज्य में प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थी को स्वर्ण, द्वितीय को रजत व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थी को कांस्य पदक मिलेगा. टॉपरों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे. सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को अपनी उपस्थिति की सूचना इमेल के माध्यम से 31 अगस्त तक देने को कहा गया है. विद्यार्थी secretary.jac@gmail.com पर अपनी उपस्थिति की सूचना दे सकते हैं. दो सितंबर को नौ बजे तक विद्यार्थी अपना पंजीयन करा कर पहचान पत्र प्राप्त कर लेंगे. विद्यार्थियों को अपना फोटो युक्त पहचानपत्र लाने को कहा गया है.
दो सितंबर को जैक सभागार में सीएम करेंगे सम्मानित
इन्हें मिलेगा सम्मान
मैट्रिक, इंटर, मध्यमा, मदरसा, इंटर वोकेशनल परीक्षा 2013 के टॉपरों के अलावा मैट्रिक व इंटर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. मैट्रिक इंटर की टॉपर छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा. मैट्रिक परीक्षा 2013 में टॉप तीन विद्यार्थी को भी सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह की तैयारी अंतिम चरण में हैं.