।।अलबर्ट एक्का चौक पर फूंका गया पुतला।।
रांचीः जालंधर और मुंबई में दुष्कर्म की घटना के खिलाफ रविवार को एपवा, आइसा, आरवाइए की ओर से विरोध मार्च निकाला गया. साथ ही अलबर्ट एक्का चौक पर आसाराम बापू का पुतला फूंका गया और गिरफ्तारी की मांग की गयी. एपवा सचिव सरोजनी विष्ट ने कहा कि आसाराम बापू पर पहले भी यौन शेषण का आरोप लगा है.
धारा 376 के तहत मामला दर्ज होने के बावजूद भी गिरफ्तारी नहीं होना राजनीतिक संरक्षण के ताजा सबूत हैं. कांग्रेस-भाजपा संरक्षक पार्टी बन गयी है. इस अवसर पर मुनी उरांव, आइसा नेता जगमोहन महतो, भीष्म महतो, सिनगी खलखो, शांति सेन, ऐती तिर्की, चांदो तिर्की समेत कई लोग उपस्थित थे.