रांची: राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में भारी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल हुए. नवनियुक्त मंत्री ददई दुबे, मन्नान मल्लिक और योगेंद्र साव दल-बल के साथ शपथ लेने पहुंचे.
ददई दुबे और मन्नान मल्लिक अपराह्न् 3.30 बजे ही समारोह स्थल पर पहुंच गये थे. उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे. योगेंद्र साव सबसे बाद में पहुंचे. वे खुली जीप में समर्थकों के बीच बैठ कर शपथ लेने आये. कांग्रेस, राजद और झामुमो के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भी भारी संख्या में शिरकत की.
समारोह के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखदेव भगत, पूर्व मंत्री सुधीर महतो, पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर, खादी बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू, विनोद पांडेय, डॉ शैलेश सिन्हा, सुप्रियो भट्टाचार्य, आनंद किशन तिवारी, मदन मोहन शर्मा, सुरेंद्र सिंह, प्रो विनोद कुमार, अरुण चावला, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता छोटू, अनूप सिंह आदि शामिल थे.