रांची: झारखंड राज्य (खतियान लेखन) सफाई मोर्हिरर संघ, बंदोबस्त कार्यालय में रिक्त पडे पदों पर समायोजन की मांग को लेकर 74 दिनों से राजभवन के निकट धरने पर बैठा है. संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि झारखंड के अलग होने से पहले ही सफाई मोर्हिरर का मोर्हिरर के पद पर समायोजन होता आया है. लेकिन 1992 के बाद से समायोजन बंद कर दिया गया है.
इसके विरोध में संघ 74 दिन से धरने पर बैठा है. संघ धरने का खर्च नहीं उठा सकते इसलिए कल भिक्षाटन का कार्यक्रम रखा गया है ताकि हम अपना धरना जारी रख सकें.12 मार्च 2013 को राज्यपाल महोदय के समक्ष रांची, दुमका, पलामू, धनबाद के सफाई मोर्हिररों ने अपनी मांग रखी थी . लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण अंतत: जून को संघ धरने पर बैठेने के लिए मजबूर हो गया.