Advertisement
सर्कुलर रोड में सप्ताह भर से अनियमित जलापूर्ति
रांची : सर्कुलर रोड के निवासियों ने क्षेत्र में पानी नहीं आने की शिकायत की है. स्थानीय निवासी छोटे लाल साहू का कहना है कि एक सप्ताह से अधिक समय से सर्कुलर रोड में पानी की सप्लाई की स्थिति काफी खराब हो गयी है. क्षेत्र में अनियमित और आंशिक जलापूर्ति की जा रही है. इससे […]
रांची : सर्कुलर रोड के निवासियों ने क्षेत्र में पानी नहीं आने की शिकायत की है. स्थानीय निवासी छोटे लाल साहू का कहना है कि एक सप्ताह से अधिक समय से सर्कुलर रोड में पानी की सप्लाई की स्थिति काफी खराब हो गयी है. क्षेत्र में अनियमित और आंशिक जलापूर्ति की जा रही है. इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इधर इस बारे में पूछे जाने पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अजय सिंह ने कहा कि सर्कुलर रोड में पानी की नियमित सप्लाई की जा रही है. बावजूद इसके वहां से अनियमित और आंशिक जलापूर्ति की शिकायत आ रही है. इसकी वजह सर्कुलर रोड के कई लोगों द्वारा मोटर लगा कर पानी खींचना है. मोटर के जरिये स्थानीय लोग पानी की चोरी कर रहे हैं, जिस कारण सभी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएचइडी द्वारा सर्कुलर रोड में अभियान चला कर मोटर का इस्तेमाल कर पानी की चोरी करने वाले लोगों को पकड़ कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement