13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल में सात साल बाद लक्ष्य से अधिक उत्पादन

मनोज सिंह रांची : सीसीएल ने लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. ऐसा सात साल के बाद हो रहा है. इससे पूर्व 2008 में कंपनी ने तय लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया था. इस वर्ष कोल इंडिया ने सीसीएल को 55 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया था. इसकी तुलना में कंपनी ने करीब […]

मनोज सिंह
रांची : सीसीएल ने लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. ऐसा सात साल के बाद हो रहा है. इससे पूर्व 2008 में कंपनी ने तय लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया था. इस वर्ष कोल इंडिया ने सीसीएल को 55 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया था. इसकी तुलना में कंपनी ने करीब 70 लाख टन (अनुमानित) अधिक कोयले का उत्पादन किया है.
पिछले साल की तुलना में कोयला उत्पादन में करीब 16 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. बीते साल कंपनी ने पहली बार 50 मिलियन टन का आंकड़ा प्राप्त किया था. इस बार इसमें पांच मिलियन टन से अधिक की वृद्धि हुई है.
राज्य गठन के समय होता था 32 मिलियन टन उत्पादन: राज्य गठन के समय सीसीएल मात्र 32 मिलियन टन ही कोयले का उत्पादन करता था. छह साल में कंपनी ने आठ मिलियन टन कोयला उत्पादन बढ़ाया था. 2006 में कंपनी का उत्पादन 40 मिलियन टन हो पाया था.
अगले सात साल में कंपनी ने करीब 15 मिलियन टन अधिक कोयले का उत्पादन किया है. इस बार सीसीएल पूरे साल माह के आधार पर तय लक्ष्य के आसपास रहा था. पिछले तीन माह से कंपनी लक्ष्य से अधिक उत्पादन करने लगी थी. इस कारण इस बार मार्च माह में कंपनी को उत्पादन के लिए ज्यादा दबाव नहीं बनाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें