श्री चौधरी ने सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों से संपर्क बना कर पेयजल समस्या की जानकारी लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी जल संकट के समाधान की दिशा में विभाग को जानकारी देकर समाधान कराने का आग्रह किया है.
Advertisement
पीएचइडी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने दिया निर्देश, अभियंताओं का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करें
रांची: पीएचइडी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने पेयजल संकट से निजात दिलाने में सहयोग के लिए विभाग के सभी सहायक और कनीय अभियंताओं का व्यक्तिगत मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा है कि सभी अभियंताओं के फोन नंबरों पर कॉल कर लोग शिकायत दर्ज करा सकेंगे. शिकायतों को अविलंब दूर करने […]
रांची: पीएचइडी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने पेयजल संकट से निजात दिलाने में सहयोग के लिए विभाग के सभी सहायक और कनीय अभियंताओं का व्यक्तिगत मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा है कि सभी अभियंताओं के फोन नंबरों पर कॉल कर लोग शिकायत दर्ज करा सकेंगे. शिकायतों को अविलंब दूर करने का प्रयास शुरू किया जायेगा.
श्री चौधरी ने सभी पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल में एक कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है. कंट्रोल रूम सुबह 10.30 बजे से शाम पांच बजे तक काम करेगा. कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर सार्वजनिक किये जायेंगे. इसके अलावा मंत्री ने सभी जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों में शिकायत पंजी रखने का भी निर्देश दिया है. इन शिकायत पंजियों में खराब पड़े चापाकलों की शिकायत दर्ज की जा सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement