हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित केनरा बैंक में गुरुवार की रात चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन बैंक में लगे सायरन के बजने से चोर घबरा कर भाग निकले. सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी निशा मुरमू, तुपुदाना ओपी प्रभारी रंजीत सिन्हा व लालपुर प्रभारी शैलेश प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
चोरों का सुराग पाने के लिए डॉग स्क्वॉयड की टीम भी बुलायी गयी. घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक रंजन किस्पोट्टा ने बताया कि बैंक की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर चोर अंदर घुसे थे, लेकिन लॉकर तोड़ नहीं पाये. सायरन बजने से वे घबरा गये. भागने के क्रम में उन्होंने सायरन का तार भी काट दिया. उन्होंने कहा कि बैंक में लगे सीसी टीवी कैमरे से चोरों के सुराग मिलने की संभावना है. इधर, गुरुवार की रात को ही तुपदाना क्षेत्र स्थित दो दुकान व एक घर में चोरी हो गयी. चोरों ने तुपुदाना चौक पर हनी टेलीकॉम नामक दुकान का ताला तोड़ कर वहां से लगभग 60 हजार रुपये का मोबाइल उठा ले गये.
इस संबंध में दुकान के मालिक लक्की सिंह ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसी क्रम में छोटू नायक की बॉयलर दुकान से मुर्गी उठा ले गये, जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये बतायी जा रही है. छोटू नायक ने तुपुदाना ओपी में मामला दर्ज करा दिया गया है. वहीं तुपुदाना ओपी क्षेत्र के ही दसमाइल के सिलादोन बस्ती निवासी संजय महतो के घर के आंगन में रखी एक मोटरसाइकिल (जेएच01सी-2362) की चोरी हो गयी. संजय महतो ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है. तुपुदाना ओपी से करीब 100 गज की दूरी पर केनरा बैंक स्थित है. एक ही रात में तीन जगहों पर चोरी होने से लोग सहमे हैं. अब वे कहने लगे हैं कि ओपी पुलिस के नाक के नीचे चोर बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है, यह चिंता की बात है.