रांची: देश और प्रदेश को कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए युवाओं को एकजुट होना होगा. कुशासन से लड़ाई लड़नी होगी. इसके लिए युवा अपनी ऊर्जा का उपयोग करें. नरेंद्र मोदी के निर्देश पर युवा मित्र बनाये और सदस्यता अभियान में हिस्सा लें. यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कही. श्री राय गुरुवार को भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों और सदस्यता प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा सामाजिक विभाजन में नहीं सामाजिक समरसता में विश्वास करती है. कांग्रेस और झामुमो ने प्रारंभ से ही प्रदेश के साथ सौदेबाजी की है. समापन सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि युवा ही देश की ताकत हैं. गुरु गोविंद सिंह ने जिस प्रकार कटिबद्ध युवाओं की फौज को तैयार किया, उसी प्रकार युवा मोरचा को अपनी शक्ति बढ़ानी होगी. हर मोरचे पर अपने आप को साबित करना होगा. युवाओं की श्रम शक्ति व क्षमता का देश में उपयोग नहीं हो पा रहा है.
युवाओं के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है. भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी संतोष रंजन ने सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए मोरचा के अधिकारियों को क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया. साथ ही सोशल मीडिया, आईटी सेल व स्टडी सर्किल के कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने को कहा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो ने राज्य में तीन लाख भाजपा का सदस्य बनाने की अपील की. इस अवसर पर अमित यादव, सदस्यता प्रभारी देवराज, पवन साहू, उदय प्रताप सिंह देव, अमित सिंह, विनय जायसवाल, टुन्ना सिंह, सुशील दुबे, साहेब हांसदा, पवन सिंह, विकास सिंह, सुबोध राय, राजेश महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.