रांची: राज्य में हेमंत सोरेन सरकार का अगला विस्तार 25 अगस्त तक कर दिये जाने की संभावना है. दूसरे चरण के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कवायद जोरों पर जारी है. कांग्रेस कोटे से बननेवाले तीन मंत्रियों के नामों पर अंतिम सहमति लगभग बन चुकी है. दो नामों पर कहीं कोई विवाद नहीं है. एक नाम को लेकर कांग्रेस के शीर्ष पदाधिकारी विचार-विमर्श कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जो भी विलंब है, कांग्रेस की तरफ से ही है. नाम जैसे ही मिलेंगे, मंत्रिमंडल विस्तार तत्काल कर दिया जायेगा.
सूत्रों ने यह भी कहा कि 25 अगस्त के पहले ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जब मंत्रिमंडल के विस्तार से संबंधित सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने खीझ कर कहा था कि आप नाम दे दें, विस्तार हो जायेगा.