सेंसेक्स 30 अंक नीचे एजेंसियां, मुंबईशेयर बाजारांे मंे गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवंे दिन जारी रहा. शुरुआती कारोबार मंे 260 अंक चढ़ने के बाद बंबई शेयर बाजार का संेसेक्स अंत मंे 30 अंक टूट कर 28,161.72 अंक पर बंद हुआ. वाहन, बैंकिंग व आइटी शेयरांे मंंे कारोबार मंे अंतिम दौर मंे बिकवाली से बाजार मंे गिरावट आयी. टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक व इंफोसिस के शेयरांे मंे गिरावट से बाजार की धारणा प्रभावित हुई. शेयर ब्रोकरांे ने कहा कि मार्च माह के डेरिवेटिव अनुबंधांे के निपटान से पहले तथा वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले निकासी के दबाव से निकलने के लिए म्यूचुअल फंडांे की बिकवाली से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार मंे सेंसेक्स एक समय 28,455.32 अंक के उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद बिकवाली दबाव मंंे नीचे आया. अंत मंे यह 30.30 अंक या 0.11 प्रतिशत के नुकसान से 28,130.09 अंक पर बंद हुआ, जो इसका नौ सप्ताह का निचला स्तर है. पांच सत्रांे मंे सेंसेक्स 574.66 अंक का नुकसान दर्ज कर चुका है. इसी तरह निफ्टी 7.95 अंक या 0.09 अंक के नुकसान से 8,542.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,535.85 से 8,627.75 अंक के दायरे मंे रहा. टाटा मोटर्स के निदेशक मंडल की बुधवार की बैठक से पहले मंगलवार को कंपनी का शेयर 3.27 प्रतिशत टूट गया. सेंेसेक्स की कंपनियांे मंे सबसे ज्यादा नुकसान मंे टाटा मोटर्स का शेयर ही रहा. हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआइ, टाटा स्टील, हीरो मोटोकार्प, आइसीआइसीआइ बैंक व टीसीएस मंे भी गिरावट आयी. सेंसेक्स के 30 शेयरांे मंे भारती एयरटेल, गेल, एनटीपीसी और सेसा स्टरलाइट सहित 16 मंे लाभ दर्ज हुआ.
BREAKING NEWS
शेयर बाजार मंे लगातार पांचवंे दिन गिरावट
सेंसेक्स 30 अंक नीचे एजेंसियां, मुंबईशेयर बाजारांे मंे गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवंे दिन जारी रहा. शुरुआती कारोबार मंे 260 अंक चढ़ने के बाद बंबई शेयर बाजार का संेसेक्स अंत मंे 30 अंक टूट कर 28,161.72 अंक पर बंद हुआ. वाहन, बैंकिंग व आइटी शेयरांे मंंे कारोबार मंे अंतिम दौर मंे बिकवाली से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement