फोटो 1. विचार रखते सीएस डॉ दिलीप सिंह.फोटो 2. डॉट्स प्रोवाइडर को सम्मानित करती डॉ मोनिका बाजराय.यक्ष्मा रोग को लेकर भ्रांति दूर हो (हेडिंग )खूंटी. विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल खूंटी में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर सीएस डॉ दिलीप सिंह ने कहा कि आज भी यक्ष्मा रोग(टीबी) को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांति है. उन्हें दूर करने की जरूरत है. टीबी की बीमारी पूरी तरह से ठीक हो सकती है. खांसी, बुखार आदि के ठीक नहीं होने पर बलगम की जांच अवश्य करायें. डीएस डॉ ललिता सिंह ने कहा कि टीबी की बीमारी के प्रति रोगी के अलावे अन्य लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. डीएमओ एसएन चौधरी, डॉ एसके शांडिल्य, डॉ विनय मिश्र व डॉ अंजुलेन आइंद ने कहा कि टीबी के रोगी का इलाज के प्रति संवेदनशील होना जरूरी है, क्योंकि टीबी का एक मरीज 15 नये रोगी बनाता है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल के यक्ष्मा केंद्र में टीबी की बीमारी की जांच व उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था है. समारोह में बेहतर सेवा देने वाली डॉट्स प्रोवाइडरों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डॉ तृप्ति सिन्हा, डॉ मुकेश, डॉ बेला एक्का, डॉ एन मांझी, सुनीता देवी, संजय दास, एथेल, सुमित्रा देवी,संजय तिवारी, शंभु प्रसाद, राजनंदन, विजय मिश्र, विजय तिवारी आदि उपस्थित थे.
विश्व यक्ष्मा दिवस पर खूंटी में हुआ समारोह, सीएस ने कहा….ओके
फोटो 1. विचार रखते सीएस डॉ दिलीप सिंह.फोटो 2. डॉट्स प्रोवाइडर को सम्मानित करती डॉ मोनिका बाजराय.यक्ष्मा रोग को लेकर भ्रांति दूर हो (हेडिंग )खूंटी. विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल खूंटी में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर सीएस डॉ दिलीप सिंह ने कहा कि आज भी यक्ष्मा रोग(टीबी) को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement