21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसों की लेन-देन के लिए फेसबुक ला रहा चैट बॉक्स

एजेंसियां, वाशिंगटनफेसबुक यूजर्स के बीच पैसों की लेन-देन के लिए फेसबुक जल्द ही एक नया फीचर ला रहा है. दरअसल यह सोशल नेटवर्किंग कंपनी अपने मैसेंजर ऐप में एक नया फीचर ला रही है जिसके जरिये आप अपने मित्रों को पैसे भेज सकते हैं और उनसे पैसे ले सकते हैं. पैसे भेजने के लिए उपयोगकर्ता […]

एजेंसियां, वाशिंगटनफेसबुक यूजर्स के बीच पैसों की लेन-देन के लिए फेसबुक जल्द ही एक नया फीचर ला रहा है. दरअसल यह सोशल नेटवर्किंग कंपनी अपने मैसेंजर ऐप में एक नया फीचर ला रही है जिसके जरिये आप अपने मित्रों को पैसे भेज सकते हैं और उनसे पैसे ले सकते हैं. पैसे भेजने के लिए उपयोगकर्ता चैट विंडो पर लगे डॉलर आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ अमेरिका में ही शुरू होगी. इसके लिए यूजर्स को अमेरिकी बैंक द्वारा जारी किये गये अपने वीजा या मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड को अपने बैंक खाते के साथ जोड़ना जरूरी होगा.कोई खर्च नहींपैसों की लेन-देन की इस सुविधा के लिए आपको अलग से कोई खर्च नहीं करना होगा. यह डेस्कटॉप कंप्यूटर या मोबाइल पर नि:शुल्क उपलब्ध होगी. अमेरिका में रहने वालों के लिए गूगल के एंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐपल के आइओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करने वालों के लिए अगले कुछ महीनों में यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. उपयोगकर्ता इसके लिए एक पिन बना सकते हैं या फिर आइफोन पर भुगतान को अधिक सुरक्षित करने के लिए टच आइडी भी बना सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें