Advertisement
विवाद मुक्त गांव बनाने की होगी पहल : जस्टिस वीरेंदर सिंह
झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने कहा कि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) अब अपनी भूमिका का विस्तार करेगा. कोई भी पहलू इससे अछूता नहीं रहेगा. लिटिगेशन फ्री विलेज (विवाद मुक्त गांव) बनाने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे. खदानों की वजह से विस्थापित हुए लोगों के लिए काम किया जायेगा. जस्टिस सिंह […]
झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने कहा कि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) अब अपनी भूमिका का विस्तार करेगा. कोई भी पहलू इससे अछूता नहीं रहेगा. लिटिगेशन फ्री विलेज (विवाद मुक्त गांव) बनाने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे. खदानों की वजह से विस्थापित हुए लोगों के लिए काम किया जायेगा. जस्टिस सिंह ने झालसा की ओर से जेल सुधार, कैदियों के अधिकार, स्कूलों में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने झालसा की ओर से शुरू की गयी योजना चलो गांव की ओर पर प्रकाश डाला.
लोगों को सेवाभाव के साथ आगे आना होगा : जस्टिस एआर दवे
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एआर दवे ने कहा कि न्यायपालिका को अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करना होगा. इसके लिए अच्छे लोगों को सेवाभाव के साथ आगे आना होगा. न्यायपालिका का मुख्य उद्देश्य है लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाना. उन्होंने कहा कि झारखंड विकास के पथ पर अग्रसर है. विकास की झलक दिखाई पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement