बेड़ो: लापुंग पुलिस ने हुलसू गांव निवासी रंजीत नाग के अपहरण व हत्या के मामले का खुलासा करते हुए कांड के नामजद आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी ग्रामीण एसपी राजीव रंजन ने मंगलवार को बेड़ो थाना में दी.
उन्होंने बताया कि कुलदीप साहू पीएलएफआई समर्थक है. उसने कई कांडों का खुलासा किया है. इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण एसपी के अनुसार, रंजीत नाग की हत्या खाद की बिक्री का पैसा नहीं बांटने के कारण की गयी थी.
यह राशि तिलकेश्वर गोप व अमृत होरो को मिलनी थी. राशि नहीं मिलने के कारण रंजीत नाग के अपहरण और उसकी हत्या करने की योजना बनायी गयी थी. हत्या के संबंध में रंजीत नाग के पिता दिनेश नाग ने 17 अगस्त को कुलदीप साहू व गणोश साहू के विरुद्घ लापुंग थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ज्ञात हो कि रंजीत नाग का अपहरण करीब 25 दिन पूर्व किया गया था.