रांची: खान विभाग में रिटायरमेंट के बाद भी एक क्लर्क काम का मोह नहीं छोड़ रहा है. वह दिन भर निदेशालय में ही जमे रहते हैं. यहां तक की स्थापना जैसे कार्यो में दखल भी देते हैं. इसकी शिकायत राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार को मिली है. उन्होंने तत्काल खान सचिव को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.
क्या है मामला
सलाहकार को खान विभाग के ही कुछ पदाधिकारियों ने पत्र भेज कर रिटायर कर्मचारी इंद्रदेव सिंह की शिकायत की है. लिखा गया है कि श्री सिंह जिला खनन कार्यालय रांची के प्रधान लिपिक के पद से रिटायर हुए हैं, पर अब नेपाल हाउस स्थित खान निदेशालय में जमे रहते हैं. वह प्रतिदिन 10 बजे कार्यालय आते हैं और शाम सात बजे जाते हैं.
वह निदेशालय के कर्मचारियों को बड़े अधिकारियों से संपर्क का रौब दिखा कर धौंस भी जमाते हैं. पत्र में लिखा गया है कि स्थापना संबंधित कार्य यथा प्रोन्नति, सेवा संपुष्टि व आरोप निराकरण के एवज में कर्मचारियों से पैसे भी वसूलते हैं. यह भी शिकायत की गयी है कि इंद्रदेव सिंह ने निदेशालय में स्थापना का कार्य कराने के लिए सुधा कुमारी की पोस्टिंग करा दी है.
उनके जरिये ही संचिका घर मंगा कर देखते हैं. खनन आवंटन हेतु आवेदन पत्रों को भी निकाल कर पढ़ते हैं और छाया प्रति करा कर दूसरी पार्टियों को दे देते हैं. विभाग के कर्मचारियों ने इंद्रदेव सिंह पर अवैध कमाई करने का आरोप लगाया है.