रांची: सीसीएल के पुरणाडीह ओसी में नयी खदान खोली गयी है. उद्घाटन सोमवार को कंपनी के निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र ने किया. एनके के क्योरी नंबर-एक नामक खदान से 2.4 एमटी वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य है.
इस मौके पर 110 लोगों को इंटरव्यू लेटर भी दिया गया. 2009 में इस परियोजना की शुरुआत हुई थी. इसमें 116 विस्थापितों को नौकरी मिल चुकी है. 2013 में 95 लोगों को जमीन के कागजात दिये गये हैं. श्री मिश्र ने कहा कि जिनकी दो एकड़ से अधिक जमीन गयी है, उन्हें नौकरी दी जायेगी.
आसपास के क्षेत्र में सामुदायिक विकास कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे. आसपास के लोगों के स्वरोजगार अवसर भी कंपनी देख रही है. एनके एरिया के जीएम बीआर रेड्डी ने कहा कि आज से ही खदान में खनन शुरू हो जायेगा. जीएम आइआर केएस पात्रो ने कहा कि आसपास के लोगों की जरूरतें पूरी करने का प्रयास कंपनी करेगी. विस्थापित गांव के प्रतिनिधि भीखन गंझू, यूनियन प्रतिनिधि हरिशंकर सिंह, ललन सिंह ने भी विचार रखे.