19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण में गड़बड़ी का मामला

रांची : ग्रामीण सड़कों की गड़बड़ी की शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. यहां तक कि विधायकों ने भी गड़बड़ी की शिकायत की थी, फिर भी जांच नहीं हुई. इस वजह से गड़बड़ी का मामला पचा लिया गया. किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्पीकर पद पर रहते हुए शशांक शेखर […]

रांची : ग्रामीण सड़कों की गड़बड़ी की शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. यहां तक कि विधायकों ने भी गड़बड़ी की शिकायत की थी, फिर भी जांच नहीं हुई. इस वजह से गड़बड़ी का मामला पचा लिया गया. किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
स्पीकर पद पर रहते हुए शशांक शेखर भोक्ता ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीण कार्य विभाग से की थी.
उन्होंने देवघर की सड़क को लेकर सवाल उठाया था. तब यहां से टीम भी सड़क की स्थिति देखने गयी. बाद में इस मामले में कुछ नहीं हुआ. गड़बड़ी को लेकर किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसी तरह विधायक पद पर रहते हुए बंधु तिर्की ने मांडर विधानसभा क्षेत्र में बनी सारी सड़कों की जांच कराने को लिखा था. उन्होंने शिकायत की थी कि यहां की सारी सड़कें खराब हो रही है. सड़कों का निर्माण गुणवत्ता के अनुरूप नहीं हुआ है. इसके आलोक में विभाग ने मुख्य अभियंता को जांच का जिम्मा दिया. जांच होने की बात हुई, पर बाद में कुछ नहीं हुआ.
केंद्र के निर्देश पर भी नहीं हुई कार्रवाई
नेशनल रूरल रोड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (एनआरआरडीए) को सूचना मिली थी कि ओरमांझी में बन रही सड़क की गुणवत्ता काफी खराब है. एनआरआरडीए ने ग्रामीण कार्य विभाग को तत्काल इस पर कार्रवाई करने को लिखा. इसके आधार पर टीम सड़क की स्थिति देखने पहुंची. गड़बड़ी की बातें सामने तो आयी, पर बात आगे नहीं बढ़ी.
सबने चुप्पी साध ली
जिन सड़कों को लेकर शिकायतें सामने आयी. उन सारी सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी थी, पर उसकी जांच ही नहीं करायी गयी. इन मामलों में सभी ने चुप्पी साध ली है. अब इन गड़बड़ियों का कोई जिक्र भी नहीं कर रहा है.
सदन में भी उठा मामला
ग्रामीण सड़कों में गड़बड़ी का मामला विधानसभा में उठा था. तब यह कहा गया कि विधायक अपने-अपने क्षेत्र की गड़बड़ियों की शिकायत करें. कुछ विधायकों ने शिकायत की थी, तो जांच करायी. यह रिपोर्ट विभागीय मंत्री को भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें