10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 से चार बजे तक चलायें माध्यमिक व प्लस-टू की कक्षाएं

रांची: आरडीडीइ की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) महीप कुमार सिंह ने प्लस-टू उच्च विद्यालयों के दो प्राचार्यो को निर्देश जारी किया है. मारवाड़ी प्लस-टू उच्च विद्यालय व बालकृष्ण प्लस-टू उच्च विद्यालय के प्राचार्यो को नियमित रूप से दिन के 10 बजे से […]

रांची: आरडीडीइ की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) महीप कुमार सिंह ने प्लस-टू उच्च विद्यालयों के दो प्राचार्यो को निर्देश जारी किया है. मारवाड़ी प्लस-टू उच्च विद्यालय व बालकृष्ण प्लस-टू उच्च विद्यालय के प्राचार्यो को नियमित रूप से दिन के 10 बजे से चार बजे तक माध्यमिक व प्लस-टू की कक्षाओं का संचालन करने का निर्देश दिया गया है.

निर्देश में कहा गया है कि नवम, दशम, 11वीं व 12वीं की कक्षाएं विद्यालय समय सारणी मापदंड के अनुसार ही संचालित की जाये. समय सारणी मापदंड दिन के 10 बजे से लेकर चार बजे तक निर्धारित है. दोनों विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में विषयवार शिक्षक भी पदस्थापित है.

यदि दो पालियों में कक्षाओं का संचालन अनिवार्य हो, तो उक्त चारों कक्षाओं को छोड़ कर शेष अन्य कक्षाओं के विषय में विद्यालय प्रबंध समिति के निर्णय के आलोक में प्रात:कालीन किया जा सकता है, लेकिन कक्षाओं की समय सारणी किसी भी परिस्थिति में साढ़े पांच घंटे से कम नहीं होगी. कक्षाओं का संचालन नियमित व गुणवत्तापूर्ण किया जाये. इनमें प्लस-टू की कक्षाएं प्रात:कालीन चलायी जाती है, जबकि कक्षाएं दिवाकालीन संचालित करने का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें