रांची: गुमला-सिमडेगा केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व एमडी चंद्रेश्वर कॉपर के खिलाफ सीआइडी शीघ्र चाजर्शीट दाखिल करेगा. सीआइडी के वरीय अधिकारियों ने अनुसंधानक को चाजर्शीट दाखिल करने का निर्देश दिया है.
चंद्रेश्वर कॉपर पर बैंक के एमडी रहते हुए 1,48,00,897 करोड़ के गबन में शामिल होने का आरोप सही पाया गया है.
चंद्रेश्वर कॉपर ने यह हेराफेरी कनीय अधिकारियों के सहयोग से बैंक के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर की थी. उनके खिलाफ चाजर्शीट दायर करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य भी एकत्रित किये गये हैं.