भाजपा ने उड़ायी संविधान की धज्जियां- खत्म होगी झाविमो से भाजपा में जाने वाले विधायकों की सदस्यतासंवाददाता, देवघरभारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के अनुसार कोई भी पार्टी के विधायक चुनाव जीतने के बाद दूसरों दल की सदस्यता ग्रहण करते हैं तो उनकी सदस्यता समाप्त हो जायेगी. लेकिन संविधान की हिफाजत करने के लिए बनी राज्य की भाजपा सरकार ने खुद संविधान की धज्जियां उड़ायी है. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने देवघर न्याय यात्रा के दौरान कही. श्री मरांडी बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पदयात्रा की व इंडोर स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार अगर कोई निर्दलीय भी किसी दल की सदस्यता ग्रहण करते हैं तो उनकी सदस्यता समाप्त हो जायेगी. झारखंड में तो भाजपा में शामिल होने वाले झाविमो के छह विधायक पार्टी की सिंबल से चुनाव जीते हैं. निश्चित तौर पर उनकी सदस्यता समाप्त होगी. श्री मरांडी ने कहा कि झाविमो लोकतंत्र में विश्वास रखती है. पार्टी सरकार के इस अन्याय को जनता के बीच लेकर जायेगी. कार्यकर्ता गांव-गांव में सरकार के इस अन्याय को जनता को बतायेंगे. इसे एक जन आंदोलन बनाया जायेगा. प्रदेश की सरकार को हम जन आंदोलन से मजबूर कर देंगे. श्री मरांडी ने स्थानीय नीति बनाकर रिक्तियां भरने व झारखंड में जन्मे, पले व बढ़े नौजवानों को नौकरी में प्राथमिकता देने की बात कही. उन्होंने लोकसभा में पारित भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह किसान व गरीब विरोधी है. केंद्र में बहुमत की सरकार है तो इसका मतलब यह नहीं कि गरीब व किसान का हक मार लिया जाये. मौके पर केंद्रीय महासचिव अशोक वर्मा, जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान सत्यनारायण दास झामुमो छोड़कर झाविमो में शामिल हो गये.
देवघर में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की न्याय यात्रा, कहा
भाजपा ने उड़ायी संविधान की धज्जियां- खत्म होगी झाविमो से भाजपा में जाने वाले विधायकों की सदस्यतासंवाददाता, देवघरभारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के अनुसार कोई भी पार्टी के विधायक चुनाव जीतने के बाद दूसरों दल की सदस्यता ग्रहण करते हैं तो उनकी सदस्यता समाप्त हो जायेगी. लेकिन संविधान की हिफाजत करने के लिए बनी राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement