दुमकाः राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या मंगलवार को संताल परगना के विभिन्न जिलों से आये स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को देश कभी भूल नहीं सकता. यह सौभाग्य है कि हमारे सामने स्वतंत्रता सेनानी हैं.हम स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित हैं. स्वतंत्रता संग्रम में महिलाओं की भी भूमिका अहम रही है. हमें प्रयास करना होगा कि आजादी का फल अंतिम आदमी तक पहुंचे. केंद्र व राज्य की योजनाओं का लाभ उन्हें पूरा-पूरा मिले. राज्यपाल ने बासुकीनाथ में अग्निकांड से प्रभावित 39 पीडि़त परिवारों के बीच कुल 5.80 लाख रुपये का चेक वितरित किया.
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान उस वक्त की मीडिया ने अहम भूमिका निभायी थी. आजादी की लड़ाई में कूदने वालों के हौसले को बढ़ाने का काम किया था. आज मीडिया आजादी को बचाये रखने में सशक्त भूमिका निभा रही है.
सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी
दुमका के मो शेख सइद, देवघर के प्रियनाथ पांडेय, राधिका प्रसाद खवाड़े, सीताराम साह, देवी प्रसाद चौधरी, जयनारायण सिंह, गोड्डा के राम प्रसाद मंडल, नंद किशोर मांझी, युगल किशोर चौबे, गजाधर यादव, रमणी मोहन झा ह्यविमलह्ण सहित 29 सेनानी.