13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी राजधानी के लिए भूमि तलाशने निकले मुख्यमंत्री

नयी राजधानी के लिए भूमि तलाशने निकले मुख्यमंत्री पहल : नये सिरे से नयी रांची के निर्माण की चल रही तैयारी उलातू, गढ़खटंगा और नामकुम का लिया जायजा योजना को अंतिम रूप देने से पहले सभी संभावनाओं पर विचार कर लेना चाहते हैं मुख्यमंत्री : राजीव गौबा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास नयी राजधानी के […]

नयी राजधानी के लिए भूमि तलाशने निकले मुख्यमंत्री
पहल : नये सिरे से नयी रांची के निर्माण की चल रही तैयारी
उलातू, गढ़खटंगा और नामकुम का लिया जायजा
योजना को अंतिम रूप देने से पहले सभी संभावनाओं पर विचार कर लेना चाहते हैं मुख्यमंत्री : राजीव गौबा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास नयी राजधानी के लिए जमीन खोज रहे हैं. रविवार को उन्होंने अधिकारियों का कुनबा लेकर शहर के आस-पास स्थित जमीन का जायजा लिया. तुपुदाना के आगे उलातू, रिंग रोड के पास गढ़खटंगा और नामकुम में आर्मी कैंट के पास मुख्यमंत्री का काफिला रुका. श्री दास ने गाड़ी से उतर कर जमीन का मुआयना किया. अधिकारियों से वहां स्थित सरकारी और निजी जमीन की स्थिति की जानकारी ली.
मालूम हो कि मुख्यमंत्री कुछ दिनों पहले सुकुरहुटू भी गये थे. वह अपने साथ मुख्य सचिव राजीव गौबा, भवन निर्माण सचिव सुखदेव सिंह, योजना सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव सुनील वर्णवाल, भू राजस्व सचिव केके सोन और रांची के उपायुक्त मनोज कुमार को भी लेकर गये थे. इस बारे में पूछे जाने पर मुख्य सचिव राजीव गौबा ने बताया : नयी रांची के निर्माण का पूरा काम नये सिरे से किया जाना है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि नयी राजधानी की योजना को अंतिम रूप देने से पहले सभी संभावनाओं पर गहराई से विचार कर लिया जाये. सबसे बढ़िया विकल्प तलाशने का प्रयास किया जा रहा है.
तो क्या पहले से प्रस्तावित सुकुरहूटू के अलावा सरकार कहीं और नयी राजधानी बसाना चाहती है? श्री गौबा ने कहा : नयी राजधानी कहां बनेगी, यह अभी तय नहीं है. सुकुरहुटू में नयी रांची बसाने के लिए कोई काम नहीं हुआ है. जमीन अधिग्रहण भी नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. पानी की उपलब्धता देखी जा रही है. नयी राजधानी बसाने के लिए कम से कम जमीन अधिग्रहण करने की योजना तैयार की जा रही है. कई आयाम पर काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें