रांची: राज्य में सुखाड़ की स्थिति को देखते भाजपा किसान मोरचा की ओर से राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मिला. इसमें प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक सीपी सिंह, उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, पूर्व विधायक सरयू राय, किसान मोरचा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, प्रेम सिंह, दिनेश उरांव, सुनील सिंह, गामा सिंह समेत कई लोग शामिल थे.
धरना को संबोधित करते हुए रवींद्र राय ने कहा कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति है. राज्य में 30 प्रतिशत ही धान की रोपाई हो सकी है. सरकार की प्राथमिकता में कृषि नहीं है. सुनील सिंह व ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि अगर सरकार ठोस नीति नहीं बनाती है, तो पूरे राज्य में आंदोलन किया जायेगा.
इस अवसर पर दिनेश द्विवेदी, दीप नारायण सिंह, अमृतेष सिंह चौहान, राजेंद्र पांडेय, सत्यनारायण सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र पांडेय, राज किशोर महतो, अखिलेश महतो, गुलाब सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.