17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस इंफ्रा ने पिपावाव का 819 करोड़ रुपये में किया अधिग्रहण

नयी दिल्ली. देश में रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़े अधिग्रहण सौदे में अनिल अंबानी की अगुवाईवाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने पिपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग का 819 करोड़ रपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की. रिलायंस इंफ्रा कंपनी में 63 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी और अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के […]

नयी दिल्ली. देश में रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़े अधिग्रहण सौदे में अनिल अंबानी की अगुवाईवाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने पिपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग का 819 करोड़ रपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की. रिलायंस इंफ्रा कंपनी में 63 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी और अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 66 रुपये प्रति शेयर पर खुली पेशकश लायेगी. यदि खुली पेशकश विफल रहती है तो कंपनी प्रवर्तकों से अतिरिक्त 7.1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. इस सौदे के बाद पिपावाव डिफेंस के मौजूदा प्रवर्तक कंपनी में अल्पांश शेयरधारक बने रहेंगे और निदेशक मंडल में उनके दो गैर-कार्यकारी निदेशक रहेंगे. अधिग्रहण सौदा पूरा होने के बाद अंबानी कंपनी के चेयरमैन बन जायेंगे और कंपनी का नाम बदलकर रिलायंस डिफेंस लिमिटेड कर दिया जायेगा. इस सौदे के बारे में अंबानी ने कहा, तेज वृद्धिवाले रक्षा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम में भागीदारी के वास्ते यह रिलायंस समूह के लिए एक अनूठा अवसर है. पिपावाव डिफेंस के संस्थापक प्रवर्तक एवं चेयरमैन निखिल गांधी ने कहा, यह सौदा उस विजन की पुष्टि करता है जो हमने करीब 10 साल पहले तय किया था. एक जैसे विजन के अलावा सभी शेयरधारकों के लिए दीर्घकाल में मूल्य सृजन की हमारी एक जैसी सोच है. पिछले साल, सरकार ने रक्षा क्षेत्र में एफडीआइ सीमा बढ़ा कर 49 प्रतिशत कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें