13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्र ोसॉफ्ट ला रहा यूनिवर्सल फोल्डेबल कीबोर्ड

एजेंसियां, नयी दिल्लीपिछले साल सितंबर में आइओएस, एंड्रॉयड और विंडोज पर काम करने वाला पहला यूनिवर्सल कीबोर्ड लॉन्च करने के बाद माइक्र ोसॉफ्ट अब इस कीबोर्ड का वह संसकरण लेकर आ रही है जिसे आप फोल्ड करके रख सकते हैं. माइक्र ोसॉफ्ट का यूनिवर्सल फोल्डेबल कीबोर्ड ओरिजिनल कीबोर्ड जैसा ही है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीपिछले साल सितंबर में आइओएस, एंड्रॉयड और विंडोज पर काम करने वाला पहला यूनिवर्सल कीबोर्ड लॉन्च करने के बाद माइक्र ोसॉफ्ट अब इस कीबोर्ड का वह संसकरण लेकर आ रही है जिसे आप फोल्ड करके रख सकते हैं. माइक्र ोसॉफ्ट का यूनिवर्सल फोल्डेबल कीबोर्ड ओरिजिनल कीबोर्ड जैसा ही है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है जिससे यह कई डिवाइसेज के साथ काम कर सकता है. लेकिन इसमें विंडोज बटन (की) नहीं है. इसमें लगे मैगनेट्स की मदद से आप फोल्ड कर के रख सकते हैं और कहीं भी कैरी कर सकते हैं.एक-साथ दो डिवाइसेज से पेयरइस कीबोर्ड में माइक्र ोसॉफ्ट ने अपनी फंक्शन की नहीं रखी हैं. लेकिन ऑडियो कंट्रोल्स, सर्च फंक्शनैलिटी और दूसरे इस्तेमाल के लिए एक फंक्शन की रखी गयी है. यह कीबोर्ड दो डिवाइसेज से एक-साथ पेयर किया जा सकता है और दोनों के बीच एक टच से इसे स्विच किया जा सकता है.चार्जिंग के लिए माइक्र ो यूएसबी कनेक्टरइस कीबोर्ड के साथ आपके टैबलेट या फोन के लिए कोई स्टैंड नहीं आता. लेकिन इस लाइटवेट कीबोर्ड और फोल्डेबल एबिलिटी के चलते आप इसे कहीं भी कैरी कर सकते हैं. बैटरी लाइफ के बारे में अभी कोई खबर नहीं है, लेकिन इसकी एक तरफ चार्ज करने के लिए माइक्र ो यूएसबी कनेक्टर है. यह काफी पतला है और लगता है कि सॉफ्ट मटीरियल डेस्क से चिपक जायेगा और फिसलेगा नहीं.100 डॉलर कीमतकिसी कॉफी शॉप में बैठ कर अपने टैबलट या फोन से कुछ ई-मेल्स लिखने के लिए यह एक परफेक्ट असेसरी है. माइक्र ोसॉफ्ट का कहना है कि इसकी कीमत 99.95 डॉलर यानी करीब 6200 रु पये होगी. इसे जुलाई में रिलीज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें