चुटूपालू/ओरमांझी: पेट्रोलियम गैस प्लांट स्थापित करने के उद्देश्य से जराटोली आनंदी गांव में जमीन की नापी करने गये लोगों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा और बिना नापी किये ही उन्हें लौटना पड़ा. बताया गया कि सोमवार को ओरमांझी सीओ जितेंद्र मुंडा के नेतृत्व मे गैस प्लांट के लिए जमीन नापी के लिए कुछ लोग आने वाले थे. इसकी सूचना ग्रामीणों को थी. इसी सूचना पर ग्रामीण गोलबंद होकर अपनी जमीन पर डटे थे.
ग्रामीणों का कहना था कि साजिश के तहत हमें जमीन से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है. हम किसी भी हाल में अपनी जमीन नहीं देंगे. इसी क्रम में सीओ अपने कर्मचारी व प्लांट के लोगों के साथ पहुंचे और किसानों से बातचीत की. किसान अपनी जमीन नहीं देने व जमीन की नापी नहीं करने की जिद पर अड़े रहे. सीओ के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने.
इसके बाद वे बिना जमीन की नापी किये लोग लौट गये. इससे पूर्व ग्रामीणों ने सीओ को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों के अनुसार, पूर्व में बिहार सरकार द्वारा ओरमांझी प्रखंड के कई भूमिहीन किसानों को जमीन दी गयी है.