Advertisement
काल वैशाखी की धमक से छाये बादल
रांची: राज्य में नार्वेस्टर सीजन (काल वैशाखी) शुरू हो गया है. ज्यादा गरमी पड़ने पर दोपहर में बारिश या तेज हवाएं चल सकती हैं. पिछले एक सप्ताह से राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा था. शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से छह डिग्री सेसि […]
रांची: राज्य में नार्वेस्टर सीजन (काल वैशाखी) शुरू हो गया है. ज्यादा गरमी पड़ने पर दोपहर में बारिश या तेज हवाएं चल सकती हैं. पिछले एक सप्ताह से राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा था. शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से छह डिग्री सेसि अधिक है. न्यूनतम तापमान भी 16.2 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. यह भी सामान्य से दो डिग्री सेसि अधिक है.
राजधानी में ऐसी स्थिति तीन दिनों तक रहने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इस कारण झारखंड के कई जिलों में बादल छाये हुए हैं. रांची एयरपोर्ट के करीब 30 किलोमीटर उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में गजर्न का केंद्र रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चार मार्च तक राजधानी में बारिश होने की संभावना है. तीन मार्च को 13 से 15 मिमी तक बारिश होने की उम्मीद है. इससे पूर्व कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है. बारिश के बाद तापमान गिरने का अनुमान भी है. न्यूनतम तापमान 15 से 16 तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहने की उम्मीद है.
काल वैशाखी के दौरान इस तरह का मौसम बना रहता है. अभी बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इस कारण अगले तीन-चार दिनों में झारखंड में कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है. रतन कुमार महतो, वरीय मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement