हर्षा भोगलेमैंने पिछले कुछ सालों में बहुत क्रि केट देखा है. मैंने बडी संख्या में भारतीय प्रशंसकों को विदेशी धरती पर अपनी टीम का हौसला बढाते भी देखा है. मगर गत रविवार को मेलबर्न क्रि केट ग्राउंड पर मैंने जो देखा, उसके लिए शायद मैं भी पूरी तरह तैयार नहीं था. मैदान में करीब 86000 लोग मौजूद थे और उनमें से लगभग 76000 भारतीय थे. ऐसा मालूम पड़ रहा था कि हम किसी सामाजिक घटना के गवाह बन रहे थे. क्या ऐसा इसलिए था कि बडी संख्या में भारतीय ऑस्ट्रेलिया में जाकर बसे हैं. या इसलिए कि आय में बढ़ोतरी होने के चलते लोग अपनी टीम का समर्थन करने ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं. या फिर ऐसा भारतीयता के जज्बे के चलते हमें देखने को मिला. कुछ भारतीय खिलाडि़यों के लिए यह सबसे बडी दर्शक संख्या होगी, जिसके सामने वे खेले होंगे.टीम इंडिया अचानक तरोताजा नजर आ रही है. एक समय टेस्ट सीरीज और फिर उसके बाद ट्राइ सीरीज में भी ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम एक के बाद एक खराब प्रदर्शन करने की होड़ का हिस्सा हो. टीम इंडिया को शायद ब्रेक से फायदा मिला, या फिर वर्ल्ड कप ने टीम में नया उत्साह भर दिया. जो भी हो, टीम इंडिया के फील्डरों में जोश, बल्लेबाजों में सकारात्मकता और गेंदबाजों में अनुशासन देखना अच्छा रहा. विपक्षी टीम के प्रति दयालुपन दिखाने का रवैया बदल गया. ऐसा लग रहा है जैसे सभी कमजोरियां और समस्याएं पलक झपकते ही खत्म हो गयी हों. धवन ने दिखाया कि आखिर क्यों सभी उन्हें खिलाए रखने के पक्ष में थे. अगर वह लय में हों तो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. विराट कोहली भी अपनी कमजोरियों से पीछा छुड़ाते दिखे. वह जानते थे कि अगर वह क्र ीज पर टिके रहे तो रन अपने आप आयेंगेे. रैना और रहाणे ने भी अलग-अलग मैचों में दमदार खेल दिखाया. टीसीएम
BREAKING NEWS
अद्भुत था मेलबर्न का नजारा
हर्षा भोगलेमैंने पिछले कुछ सालों में बहुत क्रि केट देखा है. मैंने बडी संख्या में भारतीय प्रशंसकों को विदेशी धरती पर अपनी टीम का हौसला बढाते भी देखा है. मगर गत रविवार को मेलबर्न क्रि केट ग्राउंड पर मैंने जो देखा, उसके लिए शायद मैं भी पूरी तरह तैयार नहीं था. मैदान में करीब 86000 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement