29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया के सहयोग से चुनाव में परचम लहरायें

रांची: झारखंड भाजपा की ओर से आयोजित कार्यशाला में मीडिया का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें विभिन्न जिलों से आये 120 कार्यकर्ताओं को केंद्रीय कार्यालय दिल्ली से आये विशेषज्ञ सांकृत्यायन, कुणाल कपूर और सुनील पंडित ने प्रशिक्षण दिया. प्रदेश प्रशिक्षक प्रमुख गणोश मिश्र ने बताया कि इसका उद्देश्य पार्टी को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया से […]

रांची: झारखंड भाजपा की ओर से आयोजित कार्यशाला में मीडिया का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें विभिन्न जिलों से आये 120 कार्यकर्ताओं को केंद्रीय कार्यालय दिल्ली से आये विशेषज्ञ सांकृत्यायन, कुणाल कपूर और सुनील पंडित ने प्रशिक्षण दिया. प्रदेश प्रशिक्षक प्रमुख गणोश मिश्र ने बताया कि इसका उद्देश्य पार्टी को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया से जोड़ना है. साथ ही सकारात्मक विचारों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया जायेगा.

कार्यशाला का उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय ने किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए राष्ट्रहित, समाजहित और दलहित में काम करें.

इसके अलावा आनेवाले चुनाव में मीडिया के सहयोग से पार्टी का परचम लहराने की हरसंभव कोशिश करें. वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र ने कहा कि समाचार बनाने, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपने विचार रखने और सोशल मीडिया में अपने दल के बारे में बातें लिखने में सावधानी की आवश्यकता है. कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, महामंत्री अशोक भगत, बालमुकुंद सहाय, मंत्री आशा लकड़ा, प्रदीप वर्मा, अजय मारू, प्रेम मित्तल, प्रदीप सिन्हा, मो कमाल खां, सांवरमल अग्रवाल, प्रतुल शाहदेव, अरूण चंद्र गुप्त, डॉ समर सिंह, लक्ष्मीचंद्र दीक्षित, माया सिंह सिसोदिया, संजय जायसवाल, पंकज कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें