फोटो सुनील संवाददाता रांचीगुमला के भाजपा विधायक शिवशंकर उरांव ने एसटी मेडिकल छात्रों का पक्ष सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनका मामला विधानसभा में उठायेंगे. उन्होंने कहा कि यह पूरी पीढ़ी का मामला है. उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. यह आदिवासी – गैरआदिवासी की नहीं, बल्कि न्याय की बात है. इससे पूर्व उन्होंने निलंबित छात्रों व उनके अभिभावकों की बात सुनी. पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं स्वास्थ्य मंत्री थियोफिल तिर्की, फ्लोरेंसिया मारकी व अन्य अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं. 23 फरवरी को जब निलंंबित एसटी छात्रों के अभिभावक उनसे मिलने गये, तो उनका आवेदन लेते ही मंत्री ने कहा कि एसटी छात्रों की ही गलती है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अभिभावकों ने कहा कि लड़ाई शुरू करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सिर्फ एक पक्ष के छात्रों को एक थानेदार के कहने पर रिम्स निदेशक द्वारा निलंबित कर दिया गया है. आदिवासी छात्र संघ ने जताया विरोध आदिवासी छात्र संघ ने आदिवासी छात्रों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए अपना विरोध जताया है. उपाध्यक्ष सुशील उरांव ने कहा कि दूसरे पक्ष के छात्र अब चार सीनियर एसटी डॉक्टर्स को रिम्स से हटाने की मांग कर रहे हैं. यह अति है. यदि ऐसा किया गया, तो आदिवासी छात्र संघ किसी भी सीमा तक जाने को तैयार है. रिम्स में छात्रों के बीच मारपीट में दो पक्ष थे, पर सिर्फ एक पक्ष के छात्रों को निलंबित किया गया है.
BREAKING NEWS
एसटी मेडिकल छात्रों का मामला सदन में उठायेंगे : शिवशंकर उरांव
फोटो सुनील संवाददाता रांचीगुमला के भाजपा विधायक शिवशंकर उरांव ने एसटी मेडिकल छात्रों का पक्ष सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनका मामला विधानसभा में उठायेंगे. उन्होंने कहा कि यह पूरी पीढ़ी का मामला है. उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. यह आदिवासी – गैरआदिवासी की नहीं, बल्कि न्याय की बात है. इससे पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement