कोलकाता. जाइंट किलर के अपने तमगे पर खरा उतरते हुए युवा रामकुमार रामनाथन ने मंगलवार को देश ने नंबर एक पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी और चौथे वरीय सोमदेव देववर्मन को 50000 डॉलर इनामी कोलकाता ओपन के पहले दौर में हरा दिया. बीस साल के रामकुमार ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दो दिन पहले दिल्ली ओपन का खिताब जीतने वाले सोमदेव को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया. इस युवा ने पिछले साल चेन्नई ओपन के पहले दौर में भी सोमदेव को इसी स्कोर से हराया था. रामकुमार ने अपनी जीत को अपने पिता, कोच जान बालसेल्स को समर्पित करते हुए कहा, ‘वह एक बार जीता और इसके बाद मैं जीता और इस साल मैच जीता. उम्मीद करता हूं कि कई और जीत दर्ज करूंगा. इस हार पर सोमदेव ने कहा, ‘मंै यहां रविवार देर रात आया, आराम का अधिक समय नही मिला. लेकिन कोई बहाना नहीं. आखिर मैं 4-1 से आगे था. इन मैचों के बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं. मैंने कभी नहीं सोचा कि मैच मेरे साथ से फिसल रहा है.
BREAKING NEWS
राजकुमार ने सोमदेव को हराया
कोलकाता. जाइंट किलर के अपने तमगे पर खरा उतरते हुए युवा रामकुमार रामनाथन ने मंगलवार को देश ने नंबर एक पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी और चौथे वरीय सोमदेव देववर्मन को 50000 डॉलर इनामी कोलकाता ओपन के पहले दौर में हरा दिया. बीस साल के रामकुमार ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दो दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement