14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परियोजना में काम बंद करने की चेतावनी

डकरा . सीसीएल एनके क्षेत्र की पुरनाडीह व पिपरवार की अशोका परियोजना के रैयतों ने सीसीएल प्रबंधन को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि प्रबंधन ग्रामीण रैयत विस्थापितों की भूमि अधिग्रहीत कर उन्हें नौकरी एवं मुआवजा देने में मुकर रहा है. इस दिशा में पहल नहीं होने पर 12 मार्च से दोनों परियोजना में […]

डकरा . सीसीएल एनके क्षेत्र की पुरनाडीह व पिपरवार की अशोका परियोजना के रैयतों ने सीसीएल प्रबंधन को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि प्रबंधन ग्रामीण रैयत विस्थापितों की भूमि अधिग्रहीत कर उन्हें नौकरी एवं मुआवजा देने में मुकर रहा है. इस दिशा में पहल नहीं होने पर 12 मार्च से दोनों परियोजना में अनिश्चितकालीन बंद कराने की चेतावनी दी है. ग्रामीण विस्थापित के अध्यक्ष फागू गंझू ने कहा है कि बंद के दौरान जो भी नुकसान होगा, उसकी जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की होगी. आवेदन की प्रतिलिपि उच्च अधिकारी को दे दी गयी है. सांसद प्रतिनिधि बने शशिभूषण सिंहडकरा . खलारी मंडल के शशिभूषण सिंह को खलारी क्षेत्र का सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है. श्री सिंह के मनोनयन पर खलारी मंडल के भरत रजक, शैलेंद्र शर्मा, विकास सिंह, आनंद झा, फुलेश्वर महतो, शौखी महतो, धमेंद्र रावत एवं चुरी कोलियरी सीसीएल सीकेएस के शाखा सचिव मनीष कुमार व अध्यक्ष मोहन कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है.डकरा में खुली बैटरी की दुकानफोटो 1 – फीता काटते गंगा देवी डकरा . दमरी कांप्लेक्स डकरा में श्रीराम ऑटोमोबाइल नामक बैटरी दुकान का उदघाटन किया गया. मौके पर दुकान के संचालक मुकेश केसरी सहित किशोर प्रसाद केसरी, लालपति प्रसाद केसरी, सीताराम केसरी, गणपत साव, अजय केसरी, सन्नी केशरी व राजा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें