तसवीर : ट्रैक पर है बिहार व यूपी में आम की फसल बेहतर, आयेगी कीमत में गिरावटराज कुमार रांची. फलों का राजा आम बाजार में आ गया है. इसकी कीमत अधिक होने के कारण फिलहाल यह आम लोगों से दूर है. कुछ शौकीन लोग ही इसकी खरीदारी कर रहे हैं. अभी आम 360 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इसे दक्षिण भारत से मंगाया गया है. आम विक्रेता राजेश ने कहा कि पंद्रह से बीस दिनों के बाद इसके स्वाद में बढ़ोतरी होगी, वहीं कीमत में भी गिरावट आयेगी. पंद्रह से बीस दिनों के अंदर हापुस आम भी आ जायेगा. फिलहाल कीमत अधिक होने के कारण व्यापारी इसे नहीं मंगा रहे हैं. कुछ लोगों की मांग पर ही यह आम आया था. पका आम दक्षिण में 30 से 40 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है. राजधानी के आम के थोक व्यवसायी ने कहा कि इस बार बिहार व यूपी में आम की फसल बेहतर है. इसलिए इस बार कीमत में थोड़ी गिरावट आ सकती है. उन्होंने कहा कि आम का थोक कारोबार अप्रैल में ही शुरू होने की संभावना है. बाजार में पका आम के अलावा कच्चा आम भी आ गया है, लेकिन कीमत अधिक है. रायपुर का अमरूद सब पर भारी रायपुर का अमरूद फिलहाल सब अमरूदों पर भारी पड़ रहा है. यह अमरूद न सिर्फ देखने में बेहतर है, बल्कि भारी-भरकम भी है. एक अमरूद का वजन 400 से 500 ग्राम व कीमत 160 रुपये किलो है. हालांकि इन दिनों बाजार में इलाहाबाद, बंगाल सहित अन्य जगहों का अमरूद भी उपलब्ध है. कीमत कम होने के कारण लोग इसे ही अधिक खरीदना पसंद कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
फलों का राजा आम, अभी आम लोगों से दूर
तसवीर : ट्रैक पर है बिहार व यूपी में आम की फसल बेहतर, आयेगी कीमत में गिरावटराज कुमार रांची. फलों का राजा आम बाजार में आ गया है. इसकी कीमत अधिक होने के कारण फिलहाल यह आम लोगों से दूर है. कुछ शौकीन लोग ही इसकी खरीदारी कर रहे हैं. अभी आम 360 रुपये किलो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement